रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भामसं. से संबद्ध नपा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष दीपावली के पर्व के समय माह अक्टूबर 2024 के मासिक वेतन का भुगतान नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारियों को समय से पूर्व कर दिया गया था। कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया था । जिसके लिए नगरपालिका बधाई की पात्र हैं। लेकिन आज कि स्थिति में अब ऐसा लग रहा है कि आर्थिक संकट को लेकर अभिशाप बन गया है क्योंकि नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारियों को विगत डेढ़ माह से अधिक समय व्यतीत होने के पश्चात माह नवम्बर 2024 का भुगतान आज तक नहीं किये जाने से बिना मासिक वेतन भुगतान के कारण गहन आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मजदूर संघ का ऐसा मानना है कि नगरपालिका के द्वारा माह नवम्बर 2024 के मासिक वेतन का भुगतान रोककर उनके साथ आर्थिक स्थिति निर्मित करके शोषण किया जा रहा है क्योंकि कर्मचारियों को मासिक वेतन का भुगतान प्रत्येक माह के दस या बारह दिन कि समयावधि में कर दिया जाता था। इस माह ऐसा क्या अलग से हो गया है कि कर्मचारियों के मासिक वेतनों का भुगतान रोककर आर्थिक प्रताड़ना देने जैसा कृत्य किया जा रहा है। आज कि स्थिति में आर्थिक संकट के कारण कर्मचारी अपने परिवार सहित आंसुओं के दिये जला रहे हैं। बाजार में कर्मचारियों के मासिक वेतन भुगतान में लेट लतीफी की जनचर्चा है।
मजदूर संघ ने नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ से अपेक्षा की है कि जितना जल्दी हो सके माह नवम्बर 2024 के मासिक वेतन का भुगतान नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारियों को करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जावे।