रिपोर्टर सीमा कैथवास
प्रदेश की जनता से 2023 में किए वादों को याद दिलाना होगा प्रदेश भाजपा सरकार को: प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजकुमार केलू उपाध्याय ….
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी व नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंधार सहित मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में आगामी 16 दिसम्बर को भोपाल में विधानसभा घेराव होगा जिसमें नर्मदापुरम जिले के कांग्रेसजन शामिल होंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की निकम्मी बीजेपी सरकार ने हर वर्ग को ठगा है दलित, आदिवासी,महिलाओं पर अत्याचार में प्रदेश नंबर एक पर पहुंच गया है। वही 2023 में भाजपा जिन वादों को लेकर जनता के बीच गई थी, उनसे वह पूरी तरह मुकरती दिखाई दे रही है। आज किसानों की दुर्दशा हो रही है,महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, दलित और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं, युवाओं के साथ छल, कपट और धोखा किया जा रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश भर से लोग भोपाल पहुंचकर भाजपा सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री राजकुमार केलू उपाध्याय ने नर्मदापुरम जिले की जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजन के साथ ही आम नागरिक, किसान, महिलाएं,युवा साथी 16 दिसंबर को भोपाल पहुंचकर प्रदेश की निकम्मी और नाकारा भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित विधानसभा घेराव में शामिल होकर जनता की हक की लड़ाई में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।