MPNEWSCAST
*धान उपार्जन के संबंध में वस्तुस्थिति*
1. जबलपुर में समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी सभी उपार्जन केन्द्रों पर बिना किसी अवरोध के चालू है. अभी 11 दिन में 174 किसानों से 1861 MT की ख़रीदी हो चुकी है. विगत वर्ष 11 दिन में 212 किसानों से MT 2590 MT ख़रीदी की गई थी. इस प्रकार ख़रीदी की गति अनुमान के मुताबिक़ है. उल्लेखनीय है कि पंजीकृत 55900 किसानों में से 7300 किसानों द्वारा स्लाट बुकिंग की गई है.
2. वेयरहाउस एसोसिएशन द्वारा सूखत और किराया भुगतान के मुद्दे पर कतिपय मांगें रखी गई हैं. उक्त मांगों का किसानों से उपार्जन करने की प्रकिया से कोई सीधा संबंध नहीं है.
3. किसानों भ्रमित न हो. किसान स्लाट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र पर जाकर बिना किसी बाधा के FAQ धान विक्रय कर सकते हैं.
4. यदि किसी उपार्जन केन्द्र पर किसानों को धान विक्रय करने में परेशानी हो रही हो तो वह सीधे जिला कलेक्टर को मोबाइल नम्बर 9407083130 पर वाटसअप कर सकते हैं.
5. उपार्जन केन्द्र पर किसानों से धान क्रय करने में यदि किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा पैदा की जायेगी तो उनके विरुद्ध कठोर दांडिक कार्यवाही की जायेगी.
*कलेक्टर*
जबलपुर
#jabalpur
#JansamparkMP
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Department of Food, Civil Supplies & Protection – Madhya Pradesh