कालापीपल(बबलू जायसवाल)भाजपा संगठन में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब जो पदाधिकारी बनेंगे उनके नेतृत्व में अगले निकाय चुनाव होंगे,संगठन के चुनाव में खास बात यह है कि पहली बार मंडल अध्यक्ष की तर्ज पर जिला प्रतिनिधि का चयन करना है,ये जिला प्रतिनिधि मिलकर जिलाध्यक्ष के लिए नाम तय करेंगे,वैसे तो जिला प्रतिनिधि पहले भी बनते थे लेकिन तब गुपचुप नियुक्तियां होती थीं,इस बार संगठन ने मंडल अध्यक्ष चुनाव के लिए होने वाली
बैठकों व रायशुमारी में ही जिला प्रतिनिधि नियुक्ति को शामिल किया है।भाजपा ने मंडल अध्यक्ष के लिए 45 साल की उम्र तय की है।वहीं पिछले दिनों भोपाल में हुई बैठक में संगठन आला कमान ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि जो नए मंडल अध्यक्ष बनेंगे वे सांसद-विधायक के रिश्तेदार अथवा उनके चहिते नेता नहीं होंगे।इससे पेंच फंसा हुआ है,क्योंकि प्रमुख दावेदार तो नजदीकी नेता ही हैं।लेकिन ऐनवक्त पर नीति-नियम को ताख में रखकर नियुक्तियां होती हैं।
“भाजपा संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू”
भाजपा संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुरुआती दौर में बूथ लेबल पर चुनाव हो चुके हैं।इसके बाद मंडल अध्यक्ष के लिए तीन-तीन नामों की पैनल बनाई जाएगी।जो 3 नाम की पैनल बनेगी उनमें से मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे।खास बात यह है कि 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए जाएंगे।ताकि 16 से 31 दिसंबर के बीच जिलाध्यक्ष के चुनाव होंगे।