तहसील ढीमरखेडा को दिया ज्ञापन
मौके पर जांच करने गई टीम पर हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि दिनांक 29/11/2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ढीमरखेड़ा
तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुड़ा स्थित भूमि के खसरा न. 237/1, रकवा 1.02 है. पर प्राथमिक शाला गूडा एवं
पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन करने टीम गई थी। जिसमें आरआई श्री मोहनलाल साहू के साथ पटवारी महेन्द्र
थूल, दानसिह प्रधान, मृगेन्द्र शुक्ला एवं हल्का पटवारी नीरज सिह उपस्थित थे। जांच के दौरान महेन्द्र लोनी निवासी
ग्राम गूड़ा का वहां आया और आरआई एवं उनकी टीम के साथ गलीगलौज करने लगा। उक्त युवक ने आरआई को
सीने में लात मारी और पटवारी मृगेन्द्र शुक्ला के बांये गाल मे एक तमाचा मार दिया। शासकीय कर्मचारी के कार्य में
व्यवधान उत्पन्न करते हुए उक्त युवक ने दबंगई दिखाते हुए न केवल आरआई और पटवारी को पीट दिया, बल्कि
पटवारी के पास मौजूद शासकीय रिकॉर्ड भी फाड़ कर फेंक दिया। युवक द्वारा गुंडागर्दी एवं मारपीट किए जाने के कारण
पीड़ित आरआई और पटवारी ने कार्यवाही की मांग करते हुए तत्काल ही ढीमरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन आज दिनांक तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त
से बाहर है।
उक्त के चलते पटवरियों, RI तथा फील्ड के सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है कि जब कर्मचारी
और शासकीय रिकॉर्ड ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन के लिये और भी दुष्कर परिस्थितियां होंगी। ऐसी स्थित में आरोपी
की गिरफ्तारी न होने के कारण तहसील ढीमरखेडा के समस्त पटवारी 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं गुरुदेव ये लिखना था
विवश हैं। यथा तहसील ढीमरखेडा के सभी पटवारी दिनांक 03/12/2024 से 05/12/2024 तक अवकाश पर रहेंगे।
सहयोग अपेक्षित । श्रीमान जी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेत सादर संप्रेषित ।