रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। धार्मिक नगरी नर्मदापुरम के कुछ रहवासी क्षेत्र में कथित लोगों के संरक्षण में अवैध गतिविधियां संचालित होने से कॉलोनीवासी निरंतर परेशान और प्रताड़ित हो रहे हैं। कॉलोनी का माहौल भी खराब हो रहा है। पुलिस प्रशासन सहित जनसुनवाई तक पहुंच रही शिकायतों पर भी संज्ञान नहीं लिया जाना पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। अवैध शराब विक्रय से कई रहवासी क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और रहवासी परेशान और पीड़ित हैं।
मोहल्ले की महिलाएं,आम नागरिक अवैध कारोबारी के रसूख के आगे डरे सहमे हैं। आखिर में परेशान प्रताड़ित महिलाएं सहित वार्ड के रहवासियों ने क्षेत्र के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा से गुहार लगाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया और कार्यवाही की मांग की। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ शर्मा के निर्देश पर नगर पालिका सीएमओ द्वारा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सुनील राजपूत को पुलिस बल के साथ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके बाद अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सुनील राजपूत द्वारा पुलिस बल के साथ रसूलिया में आशुतोष नगर में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैधानिक गतिविधियां संचालित होने वाली टपरियों को जेसीबी से जमीदोज किया गया। अवगत हो कि आशुतोष नगर के रहवासियों द्वारा काफी समय से परेशान व प्रताड़ित होकर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार को शिकायत कर अवगत कराया गया कि हमारे घरों के सामने विगत कुछ सालों से शासकीय जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चे मकान बना लिए हैं और जिसमें अवैधानिक कृत्य, अवैध शराब का विक्रय, वेश्यावृत्ति सहित महिलाएं शराब पीकर लोगों को डराती धमकाती और पैसे छुड़ा लेती हैं और आपराधिक लोगों का जमावड़ा बना रहता है।जिससे आम नागरिकों, बच्चों एवं महिलाओं पर गलत असर पड़ रहा है। किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। ऐसे अवैधानिक कार्य करने वालों को वहां से हटाया जाए। जिससे मोहल्ले में शरीफ आदमी शांतिपूर्वक जीवन यापन कर सके। पूरे मामले को क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा द्वारा गंभीरता से लिया जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए इसके उपरांत नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र के रहवासियों ने विधायक डॉ शर्मा सहित नगरपालिका का आभार माना है।