MPNEWSCAST
जेपीवी डीएवी विद्यालय में आज विज्ञान, कला एवं सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी का शानदार आयोजन हुआ ।
आयोजन के मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र कुमार डायरेक्टर इंडस्ट्रियल ऑपरेशंस
साउथ वेस्ट एशिया कैलडरीज लिमिटेड रहे । विशिष्ट अतिथियों में कैलडरीज डीएवी पब्लिक स्कूल कटनी की प्राचार्या संजना मधुकर एवं विद्यालय के एलएमसी मेंबर और कटनी आर्य समाज के प्रधान श्री अश्विनी सहगल की गरिमामई
उपस्थिति रही । डीएवी मध्य प्रदेश जोन के क्षेत्रीय निदेशक एवं विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया एवं मुख्य अतिथि संग प्राचार्य महोदय ने
रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया एवं बच्चों के मॉडल चार्ट, चित्र आदि का बारीकी से अवलोकन किया।
जिसमें बच्चों ने सर्वप्रथम सामाजिक विज्ञान विषय से सिंधु घाटी की झलक, पाषाण काल के औजार, विभिन्न राजाओं के सिक्के, मध्यकालीन भारत में प्रयोग युद्ध के हथियार, बांध का मॉडल, सोलर सिस्टम, जल चक्र, पवन चक्की और
वन्य प्राणी संरक्षण से संबंधित विभिन्न मॉडल और विशेष रूप से चंद्रयान-3 के मॉडल की प्रस्तुतियां दीं। कक्षा चौथी से 11वीं तक के लगभग 100 बच्चे अपने मॉडल व चार्ट प्रस्तुत कर रहे थे जिसमें उनके सामाजिक विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं में
रति विश्वास, परवीन खान, स्मिता चक्रवर्ती अजीत मिश्रा, मुस्कान रोहरा, शुभांगी शुक्ला और नीना मिश्रा का सहयोग रहा।
इसी क्रम में विज्ञान विषय से जुड़े एनर्जी कंजर्वेशन अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण हाइजीन वेस्ट मैनेजमेंट अलगो स्ट्रीट लाइट,
ड्रोन, हाइड्रोपोनिक फार्मिंग, बैलेंस डाइट के स्टैटिक मॉडल, विभिन्न फसलों का वर्णन एवं बायो, केमेस्ट्री व फिजिक्स का फ्यूजन के मॉडल एवं चार्ट अत्यंत आकर्षक बन पड़े।
विज्ञान प्रदर्शनी का सफल मार्गदर्शन वरिष्ठ शिक्षक समीर दास एवम नीना बिलैया, राखी श्रीवास्तव, अभिषेक निकल्स,रीना खत्री, मेघा बागची, कीर्ति त्रिपाठी, मणि निगम और रेनू खन्ना ने सहयोग किया।
चित्रकला प्रदर्शनी में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया ।
कक्षा तीसरी से 12वीं तक के इन विद्यार्थियों ने व्यक्ति चित्र, दृश्य चित्र, लोक चित्रकला, मॉडर्न आर्ट, क्राफ्ट वर्क, वर्ली आर्ट, अफ्रीकन आर्ट, गोंड पेंटिंग, लिपटन और पल्प आर्ट आदि की अत्यंत सुंदर प्रदर्शनी लगाई। जिसमें उनके चित्रकला शिक्षक विजय सिंह मौर्य एवं प्रांशुल जैन तथा राखी श्रीवास्तव ने सहयोग किया।
वहीं दूसरी ओर फन फेयर में छल्ला डालो प्रतियोगिता और बिंगो गेम्स जैसे मजेदार खेलों का आयोजन था।
विभिन्न आकर्षक खाद्य पदार्थों का स्टाल भी लगाया गया जिसका अभिभावकों ने जमकर आनंद लिया।