देश के मतदाता बनने की प्रक्रिया के लिये कुछ ही घंटे रह गये हैं बाकी – सारिका रखना है प्रजातंत्र से नाता , युवा बनें आज ही मतदाता – सारिका
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह एवं रोल ऑब्जर्वर श्री के जी तिवारी के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम
ऑनलाईन सुविधा का प्रयोग तो युवा आज अधिकांश कामों में कर रहे ही हैं तो क्या ऑनलाईन प्रक्रिया का उपयोग आपने प्रजातंत्र में अपनी भागीदारी के लिये मतदाता बनने के लिये भी किया है ? ये संदेश स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने 18 साल के होने जा रहे युवाओं को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करते हुये किया ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह तथा कमिश्नर तथा एवं रोल ऑब्जर्वर श्री के जी तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में सारिका ने कहा कि अब कुछ ही घंटे शेष रह गये हैं । बीएलओ द्वारा दावे-आपत्तियां आज (28 नवम्बर 2024) तक सभी मतदान केन्द्रों पर प्राप्त की जा रही है। यहां बीएलओ से सम्पर्क करके ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन आवेदन बेवासाईट voters.eci.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है । निर्वाचन हैल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 1950 पर जानकारी ली जा सकती है ।
तो बिना देर करे भरें देश का फार्म और निभायें लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी । याद रखें युवा मतदाता ही देश का हैं भविष्य ।