सिलौंडी में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन को बहुत बहुत गुणवत्ता हीन बना रहा है । आज ठेकेदार ने सिलौंडी पंचायत के नंदवन के पेड़ पौधे को विनाश करते हुए वहा की मिट्टी का उपयोग भवन पीकी पुराई में कर रहा है । सिलौंडी पंचायत के माध्यम से मनरेगा योजना से बने नंद वन को पूरी तरह विनाश कर दिया है । वहा की मिट्टी को जेसीबी के माध्यम से खोदकर कमरे की पुराई कर रहा था पंचायत ने तुरत शिकायत कर कार्य को रोकवाया है । पिछले चार सालों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है बहुत बहुत धीमे गति और गुणवत्ता हीन कार्य हो रहा है। ग्रामीण ने अनेक बार अखबार और सोशल मीडिया से शिकायत भी किया परंतु कोई भी करवाई नही हुई ।परंतु जब आज नंद वन को पूरी खराब कर दिया था तब आज शिकायत ग्राम पंचायत सिलौंडी ने भी किया है ।