रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के प्रथम नगर आगमन पर सर्किट हाउस में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने प्रभारी मंत्री को स्मृति स्वरूप मां नर्मदा जी का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा प्रभारी मंत्री को नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किए जाने के अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नपा विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, नगरपालिका के सभापति पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण आदि उपस्थित थे।