रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदा पुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने बुधवार को मां नर्मदा के पावन तट सेठानी घाट पहुंचकर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन अर्चना की। उन्होंने मां नर्मदा को दूध एवं जल अर्पित कर पूजन अर्चन किया। मां नर्मदा की आरती कर प्रभारी मंत्री ने सभी जिला वासियों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, भाजपा अध्यक्ष श्री माधव दास अग्रवाल, श्री विकास नारोलिया, हंस राय, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी गण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।