कालापीपल(बबलू जायसवाल) जिला प्रबंधक विपणन श्रीमती जेनिफर खान ने बताया कि आज प्राप्त संदेश के अनुसार शाजापुर जिले के लिये एक डी.ए.पी.की रैक अंडरलोडिग में गई है,जो कि शाजापुर रैक पाइंट पर दो से तीन दिवस मे प्राप्त होगी,जिससे प्राप्त होने वाला डी.ए.पी.जिले की समितियों एवं किसानो को उनकी मांग अनुसार प्रदाय किया जाएगा।इसके अतिरिक्त आगामी सप्ताह मे भी डी.ए.पी.की रैंक प्राप्त होने की संभावना है,जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।