प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के चिकित्सक एवं युवा समाजसेवी डॉ रामकुमार आमगोरिया अपने किसी निजी कार्य से शहर की तरफ जा रहे थे लेकिन रास्ते में उन्हें एक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति सड़क पर पड़े हुए देखा युवा चिकित्सक डॉ रामकुमार आम गोरिया के मन में एक चिकित्सक के साथ-साथ एक का समाजसेवी की भावना जागृत हुई, इसके बाद युवा चिकित्सक डॉक्टर रामकुमार आमगोरिया के द्वारा तुरंत ही उसका प्राथमिक उपचार कर 108 एंबुलेंस को फोन कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया बताया गया है कि नागपुर रोड हाईवे में एक सड़क दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार किया एवं 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचा दिया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*