कालापीपल(बबलू जायसवाल)भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती शुक्रवार को धूम-धाम से मनाई गई,कलचुरी (कलाल)समाज एवं शिवपुरीया(कसेरा)समाज ने सामूहिक सहस्त्रबाहु जयंती माधव गार्डन में पूजा अर्चना कर और प्रसादी वितरण किया,कलचुरी समाज के आराध्य देव श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती 8 नवंबर को समाजजनों के साथ मनाई गई,भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन महेश्वर के ऐसे प्रतापी राजा थे,जिन्होंने सर्वप्रथम रावण को हराकर 6 माह अपनी कैद में रखा,सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रतापी एवं पराक्रमी राजा थे।महेश्वर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का मंदिर स्थित है।भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती पूरे देश के प्रमुख में धूमधाम से मनाई जाती है।कालापीपल में भी भगवान के पूजन-अर्चन के बाद जयंती मनाई,इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे व समाजजन उपस्थित रहे।