सिलौंडी:बड़वारा विधानसभा के ढीमरखेड़ा जनपद के विभिन्न कार्यों के भूमि पूजन हुआ । बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह और जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे
में ग्राम पंचायत बरोदा में यज्ञशाला निर्माण कार्य ,ग्राम पंचायत पचपेड़ी पेवर ब्लॉक प्राथमिक शाला पकरिया,सीढ़ी निर्माण कार्य शिव मंदिर,ग्राम पंचायत मंगेली सामुदायिक भवन देमापुर सी सी सड़क बिछिया में लगभग 50 लाख के कार्यों का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद प्रताप सिंह , सीईओ श्री याजुवेंद्र कोरी ,श्री विजय दुबे,श्री राजेश व्यवहार श्री जितेन्द्र अरोरा,श्री आशीष चौरसिया श्री संदीप सोनी, श्री योगेंद्र सिंह,श्री संतोष दुबे,सरपंच गण,जनप्रतिनिधि गण,पार्टी के पदाधिकारी , सरपंच गण एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही ।