रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला प्रशासन द्वारा निरंतर अवैध रूप से शराब विक्रय की मिल रही सूचनाओं पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव द्वारा टीम गठित कर कारवाही की गई। एसडीएम द्वारा पुलिस राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई है जिसके बाद से अवैध शराब विक्रय करने वालों में हड़कंप मच गया है। इटारसी अनुविभागीय अधिकारी (आईएएस) टी प्रतीक राव द्वारा संयुक्त टीम गठित कर देर रात अनुभाग स्थित ढाबो में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की गई। कार्यवाही पुलिस ,राजस्व तथा वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस दौरान 3 विभिन्न दलों के द्वारा अनुभाग के अलग अलग क्षेत्र में संचालित ढाबो पर कारवाही की गई। कार्यवाही में 6 अलग अलग ढाबो से 235 देशी विदेशी शराब की बोतलें जप्त की गई, जिस पर पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में डोलरिया रोड पर एक संचालित ढाबे से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 2 के अंतर्गत 6 संरक्षित वन्य जीव पाए गए, जिन्हें वन विभाग को सौंपा गया और वन विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में अतिरिक्त तहसीलदार केसला शंकर सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार हीरू कुमरे, महेंद्र गौर वन परिक्षेत्र अधिकारी इटारसी, 3 राजस्व निरीक्षक इटारसी, 15 पटवारी, वन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस छापामार करवाई में एक बात यह भी सामने आ रही है कि पूरी कार्यवाही में आबकारी टीम कहीं भी नजर नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो ढाबों पर हुई कार्यवाही बड़ी गोपनीय तरीके से की गई, कार्रवाई में ढाबों पर अवैध रूप से परोसी जा रही अवैध शराब के खेल को प्रशासन ने पकड़ा है। अब यह बड़ा सवाल है कि इन ढाबों में किस शराब ठेकेदार के माध्यम से अवैध शराब की सप्लाई हो रही थी.? जो कि जांच का विषय है, साथ ही एसडीएम द्वारा टीम गठित कर ढाबों पर की गई इस छापामार कार्रवाई की सर्वत्र प्रशंसा भी हो रही है। अवैध शराब बिक्री करते पाए गए ढाबों एवं संचालको के नाम इस प्रकार हैं खुशी ढाबा पथरोटा ढाबा संचालक का नाम मिथिलेश आत्मज श्यामलाल बोरासी , ब्रदर्श ढाबा मेहरागांव संचालक आकाश महादेव राव, मुस्कान ढाबा खेड़ा संचालक जितेंद्र यादव आत्मज गजाधर यादव, देशी चौका ढाबा रेसलपुर संचालक अर्पित बड़कुर आत्मज गुलाबदास बड़कुर, सुंदरम ढाबा रेसलपुर संचालक नरेश चौरे आत्मज छगनलाल चौरे ,श्री यादव ढाबा रेसलपुर ब्यावरा के बीच स्थित संचालक कुलदीप यादव आत्मज हरिचंद यादव ।