छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में स्थित सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास मैं पदस्थ अधीक्षिका मैडम भारती बट्टी जो निरंतर छात्रावास से अनुपस्थित रहती है एवं छात्रावास को कर्मचारियों के भरोसे छोड़ दी चली जाती है कोई अधिकारी आए या बच्चों के पलक कभी भी अधीक्षिका मैडम छात्रावास में नहीं मिलती कुछ ना कुछ कारण बात कर बहाना बताती रहती है इस छात्रावास में कई सीएम हेल्पलाइन शिकायतें लगाई गई पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इसके बाद भी अधीक्षिका को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*