कटनी में एमआरपी से अधिक रेट पर बिक रही शराब। हिरवारा शराब दुकान में अधिक कीमत को लेकर रोज़ हो रहे विवाद।वीडियो बनता देख दुकान कर्मचारी लौटाने लगा पैसे।
देखें वीडियो
आपको बता दें कि कटनी जिले में शराब दुकानों से अधिक रेट पर शराब बेची जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही है।एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा शराब दुकान में कुछ दिनों पूर्व एक युवक के साथ दुकान कर्मचारियों द्वारा मारपीट भी की गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद भी दुकान से अधिक कीमत पर शराब अभी भी बेची जा रही है।