रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : आगामी दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए राहगीरों की सुरक्षाओ के प्रति कोतवाली व यातायात पुलिस बल के शहर में कर रही भर्मण……
कटनी पुलिस अधिक्षक रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार डेहरिया नगर अधिक्षक ख्याति शर्मा के निर्देश अनुसार आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर में घूम रहे आवारा तत्वों को लगाम लगाकर शहर की सुरक्षा और यातायात दुरुस्त रखने के लिए शहर का भर्मण किया जा रहा।