कटनी (23 अक्टूबर)- बुधवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभा कक्ष में जनपद पंचायत के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सहायक यंत्री, उपयंत्री नोडल अधिकारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा योजनाओं के प्रभारी मौजूद रहे। जनपद सीईओ श्री कोरी ने जल जीवन मिशन, समग्र आई केवाईसी, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों और प्रकरण, लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त प्रकरण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/जनमन, 15वें वित्त, जनपद, सांसद, विधायक एवं राज्यसभा सांसद मद से स्वीकृत कार्यों की स्थिति ,जनमन वाली ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं के आयोजन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने आदि के संबंध में सचिव,रोजगार सहायक योजना प्रभारी और तकनीकी अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। श्री कोरी ने न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण तय समय सीमा में किया जाए। समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने कहा कि विभिन्न मदों से स्वीकृत निर्माण कार्यों को नियत समय सीमा में गुणवत्ता के साथ तकनीकी मानकों का पालन करते हुए पूर्ण कराएं। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री, आवास और एस बी एम प्रभारी, बीपीओ, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।