छिन्दवाड़ा/21 अक्टूबर 2024/छिंदवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2024 को एस-ए-एफ- मैदान के शहीद स्मारक के पास आठवीं बटालियन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई। कार्यक्रम का प्रारंभ 9:02 बजे हुआ, जब पाल बेयरर द्वारा शहीदों की सूची मुख्य अतिथि को सौंपी गई। इसके बाद 9:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों की सूची का वाचन किया गया, जिसमें उन सभी पुलिसकर्मियों के नाम शामिल थे, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस दौरान 9:20 बजे पाल बेयरर पार्टी द्वारा शहीदों की सूची को पुनः शहीद स्मारक पर रखा गया और 9:25 बजे परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। इसके पश्चात शोक शस्त्र और बाजू शस्त्र कर स्मारक को सलामी दी गई। 9:30 बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी.सिंह, एस.ए.एफ. बटालियन के उप सेनानी, निरीक्षकगण, डी.एफ. के पुलिस अधिकारी तथा निरीक्षकगण डी-एफ- के पुलिस अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक श्री अजय सक्सेना, श्री मनोज सक्सेना, श्री अरविंद राजपूत, श्री अंकुर शुक्ला, श्री रोहित पोफली एवं पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री आर.एस.वर्मा और अन्य कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रध्दांजलि दी। इस प्रकार यह समारोह पुलिसकर्मियों के साहस और देशभक्ति को समर्पित था, जिसमें उनकी शहादत को श्रध्दांजलि दी गई।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*