आदरणीय भदंत ,जे आनंद का वर्षा वास कार्यक्रम समता बौद्ध विहार में वर्षावास समाप्ति का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समाज के सभी वर्ग की उपासक एवं उपाशिका ने वर्षावास समाप्ति पर आयोजित धम्म देशना, धम्म दान एवं भोजन दान के कार्यक्रम सहित, महिलाओं एवं बच्चों के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सपरिवार विशेष कर, अपने बच्चों सहित अनिवार्य
रूप से सुबह 9:30 बजे पहुंचे थे ओर समता बौद्ध विहार में शुभ्र वस्त्र धारण कर उपस्थित होने का अनुरोध था जिसे सभी ने माना और कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात ही, विहार से प्रस्थान किया कार्यक्रम में भंते जी द्वारा कई मुख्य जानकारियां प्रदान की गई कार्यक्रम संपन्न रहा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे शुभम सहारे, दर्पण गजभिए, आनंद काटोलकर, प्रदीप जुल्मे, संदीप गायकवाड , सुलक्षण गजभिए, रमन सहारे, नीरज अहिरवार, आम्रपाली नारनवरे, छाया सहारे, प्रीति गजभिए,
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*