जेपीवी डीएवी विद्यालय के विद्यार्थियों ने क्लस्टर लेवल की प्रतियोगिताओं में धुआंधार प्रदर्शन देने के बाद अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी सफलता के झंडे गाड़ दिए ।
इसके साथ ही डीएवी जोन सी ओवरऑल चैंपियन बन गया ।
ज्ञात हो कि विगत 19 एवं 20 अक्टूबर को डीएवी बी आर पब्लिक स्कूल बीना में डीएवी विद्यालयों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुई थी ।
इस भव्य आयोजन में सभी डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चाको एम जोश, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीना रिफाइनरी ने मशाल जलाकर किया ।
क्लस्टर लेवल पर विजयी प्रतियोगियों ने यहां होने वाली विविध राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
विविध राज्यों से आए 24 विद्यालयों के लगभग 800 प्रतिभागी एवं उनके प्रशिक्षकों ने बड़े जोश के साथ इन दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इनमें कबड्डी खो खो योगा बैडमिंटन क्रिकेट फुटबॉल टेबल टेनिस शतरंज जूडो कराटे स्केटिंग वॉलीबॉल आदि इंडोर व आउटडोर खेल शामिल थे ।
जेपीवी डीएवी विद्यालय के अविनाश ने 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता अंडर 14, 17 एवं 19 बॉयस ने कबड्डी में तीनों में गोल्ड मेडल जीता।
इसी तरह टेबल टेनिस में गोल्ड, वॉलीबॉल में अंडर-19 बॉयस ने गोल्ड एवं योगा में अंडर 17 सिल्वर मेडल पाया ।
डीएवी जोन – सी के लड़के चैंपियन बने एवं लड़कियों ने रनर अप का खिताब जीता दोनों का समेकित परिणाम ओवरऑल चैंपियन का रहा ।
जिससे समूचे जोन में खुशी की लहर दौड़ गई मध्य प्रदेश डीएवी जोन सी के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजीव कुमार सिन्हा जी ने इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है एवं विजेताओं को बधाइयां प्रेषित की हैं उन्होंने बताया कि यह विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु दिल्ली जाएंगे जिन्हें श्री सिन्हा जी ने अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।