कटनी दि जैन पार्श्वनाथ युवा परिषद् हाउसिंग बोर्ड से 40तीर्थयात्री द्वारा धर्मनगरी पिड़रई पहुंचकर निर्यापक मुनि श्री 108 समता सागर जी महाराज एवं मुनि संघ के दर्शन के उपरांत आचार्य श्री विद्यासागर जी के बचपन से लेकर दीक्षा तक के मेघा-गोल्डी जैन के निर्देशन में नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे सभी से सराहा यात्रा में दीप्ति – संदेश जैन, रितु-आदेश जैन, स्वाती-साकेत सिंघई, रेशू-नीतिन जैन, सुमि-अनी जैन कृषि, वंदना विपुल जैन, रूबी-विकास जैन, के साथ अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने पुण्य लाभ लिया।
मगन जैन