*राहत समर्पण सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अनोखी पहल*
आपको बता दे की राहत समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू द्वारा बच्चन नायक वृद्धा आश्रम कटनी में उपस्थित सभी देवत्तुल बुजुर्गो का नि:शुल्क नेत्र जांच कर चस्मा ड्रॉप वितरत किया साथ ही 8 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन भी कराया जाएगा जो पूर्णत निशुल्क होगा और फल एवं स्वल्फाहार वितरण करके खुशी मनाई गई
डॉ. शारदा ने बताया कि राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष में अनेकों ब्लड कैंप, आई एंड हेल्थ स्क्रीन कैंप, स्कूल स्क्रीनिंग कैम्प, बहुत लोगों को स्वास्थ में मदद एवं अनाथ बच्चों की मदद, वृद्धाश्रम के लोगों की मदद करती आ रही हैं और हमारी समिति ने आंगे भी ऐसे ही अनेकों नेक कार्य करने का संकल्प भी लिया हैं
कार्यक्रम में उपस्थित
समिति के अध्यक्ष डॉ शारदा साहू कोसाध्यक्ष डॉ.सत्यम साहू
सदस्य दीपक हल्दकर सदस्य बिपिन चंद्र पाल उपस्थित होकर सहयोग किया
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट