रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नगर के ग्वालटोली स्थित प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर श्री बजरंग मंदिर खोजनपुर समिति द्वारा अध्यक्ष मनमोहन यादव, पार्षद नरेंद्र पटेल,राजेंद्र पटेल, समिति प्रमुख संजीव मालवी, गोवर्धन यादव, संतोष यादव सहित सभी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से चोला अर्पणकर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर निर्माण और श्री हनुमान जयंती कार्यक्रम से पहले मंदिर में अधूरे बचे कार्यों को करने की रूपरेखा तैयार की गई। जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग पर चर्चाएं की गई।समिति अध्यक्ष मनमोहन यादव ने बताया कि यह वही मंदिर है जिसे राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के लोगों ने तोड़कर इसका नामोनिशान मिटाने का प्रयास किया था। लेकिन कलयुग के भगवान श्रीराम भक्त हनुमान की कृपा से यह मंदिर फिर हमारे द्वारा बनाकर विशाल रूप से तैयार किया गया हैं। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यहां पर हनुमान जी का मुकुट चोरी कर लिया गया था, यहां की दान पेटी का ताला तोड़कर भी चोरी की गई थी।जिसकी शिकायत संबंधित थाने में की गई थी। मंदिर समिति आगे भी अपना कार्य जन सहयोग से करती रहेगी ।