रिपोर्टर सीमा कैथवास
ऐतिहासिक श्रीरामलीला महोत्सव का सेठानी घाट पर भगवान श्रीराम राज्याभिषेक लीला के साथ हुआ समापन
नर्मदापुरम। धार्मिक नगरी में ऐतिहासिक श्रीरामलीला महोत्सव का 18 दिवसीय लीलाओं का मंचन सेठानी घाट पर प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ महोत्सव का समापन हुआ। रामलीला महोत्सव समिति संयोजक प्रशांत मुन्नू दुबे ने बताया कि 27 सितंबर से सेठानी घाट से आरंभ हुई 18 दिवसीय ऐतिहासिक श्रीरामलीला महोत्सव का यह 144 वा वर्ष है। 14 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक की लीलाओं का मंचन हुआ एवं 15 अक्टूबर को बड़े श्रीराम मंदिर में हवन शांति के साथ का समापन हुआ। श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत प्रभुश्रीराम के चरित पर आधारित सम्पूर्ण प्रसंगों सहित श्रीशंकर विवाह ,नारद मोह से प्रारंभ होकर श्रीरामराज्याभिषेक तक की 18 दिवसीय लीलाओं मंचन के बाद अनुष्ठान के रूप में विधिवत हवन शांति और ब्राह्मण भोज के उपरांत बड़े श्रीराम मंदिर में सम्पन्न हुआ । जहां श्रीराम , माता जानकी , श्री भरत, श्री लक्ष्मण , श्री शत्रुघ्न सहित पांच पात्रों ने पूजन हवन किया ,उपरांत श्रीरामलीला महोत्सव के आयोजक समिति के प्रबंधक अरुण शर्मा , डॉ वैभव शर्मा एवं सचिव योगेश्वर तिवारी द्वारा रामलीला के सभी पात्रों को दक्षिणा और प्रोत्साहन राशियां और उपहारों का वितरण किया गया । समिति के संयोजक प्रशांत दुबे द्वारा 18 दिवसीय महोत्सव में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया ।