रिपोर्टर कपिल साहू MPNEWSCAST
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बतलाया कि हर वर्ष की भांति 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप मनाया जाता हैं इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर कार्यालय में आज समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा शहरी आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हाथ धुलाई के प्रदर्शन छः चरणों का प्रदर्शन आशा कार्यकर्ता द्वारा किया गया ।
डॉ. ममता तिमोरी ने समस्त विकासखंड प्रभारियों एवं शहरी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया हैं यह दिवस अवश्य मनाया जावे। हाथ साफ क्यों करना चाहिए, इस संबंध में बताया कि कई बीमारियां हाथ के साफ न होने के कारण हो सकती हैं, विशेषकर बच्चों, वृद्धजन को खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोयें, हाथ धोने के छैःचरणों का उपयोग करना, स्वयं एवं परिवार तथा अन्य को हाथ साफ करने को प्रेरित अवश्य करें। आप स्वस्थ, परिवार, समाज एवं देश स्वस्थ बनाने का संकल्प ले ।