रिपोर्टर : हेमंत सिंह
छेड़छाड़ करने वाले आवारा तत्व पर भारी पड़ी महिला, दुर्गा जुलस में जमकर की कुटाई…..
कटनी – हम आपको बता दे कि दिनांक 12 अक्टूबर विजयदशमी की बीती रात लगभग 11 बजे आवारा तत्व के द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आवारा तत्वपर पड़ी भारी बीच रास्ते में रोककर जमकर की कुटाई , जिसमे उपस्थित लोगो ने बताया कि सराफा बाजार सी.टी.न. कार्यालय से गणेश मंदिर के सामने दुर्गा जुलुस देखने वालो का मजमा लगा हुआ था तभी वहा पर एक महिला अपने पति के साथ खडे होकर दुर्गा जुलुस देख रही थी
तभी आवारा तत्व के द्वारा महिला से छेड़छाड़ करके वह वहा से भाग निकला, तभी महिला ने उस आवारा लोफर का पीछा करते करते घंटाघर मार्ग काली मंदिर के पास उस आवारा लोफर को पकड़ कर जमकर बाल पकड़ घसीट कर तामचो की बारिश करते हुए की पिटाई, आवारा तत्व की पिटाई होता देख राहगीर बोले महिला हो तो ऐसी गलत होने पर शांत न रहे हर मुश्किल समस्या का सामना करे।