कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर कालापीपल
में स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन रविवार को विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कर्मचारी कालोनी एवं मण्डी सिटी क्षेत्र की बस्तियों में पथ संचलन निकाला।मंडी में पद संचलन सीएम राइस स्कूल
सुबह 9.30 से आरंभ हुआ चौकी नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ सीएम राइस स्कूल पहुचां,इस दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा पद संचलन में शामिल स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस दौरान भी लोगों द्वारा कर्मचारी कालोनी क्षेत्र में स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।