सिलौंडी बिजली विभाग के जे ई अभिषेक गढ़वाले जी ने अपने पूरे स्टाफ के साथ मां वीरासन दरबार में मां वीरासन को चुनरी चढ़ाई है । और मां वीरासन का पूजन अर्चन किया है । बिजली विभाग हर वर्ष मां वीरासन को चुनरी चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लेता है ।इस दौरान जे ई अभिषेक गढ़वाले , बालमुकुंद चोबे मीटर रीडर ,सागर मिश्रा,अजय यादव ,मयंक पटेल ,सोनू रजक , भागवत,सुरेंद्र सेन ,विनीत साहू आदि उपस्थित रहे ।