सैनिक संगठन हरदा के द्वारा वायुसेना दिवस मनाया गया।
वायु सेना से सेवानिवृत्त वीर योद्धाओं का किया सम्मान जिसमें सन् 1971,1999 कि युद्ध में दुश्मन को धुल चटाने वाले वीर योद्धा शिवनारायण कुशवाहा , ओमप्रकाश दोगने और जगराम गोल्या को सैनिक संगठन हरदा के द्वारा पुष्प माला पहनाकर ,शाल,श्रीफल, और मेमेन्टो देकर सम्मान किया गया।जिसमें संगठन के पदाधिकारि जिला अध्यक्ष प्रथम सिंह कुशवाहा, मुकेश सोलंकी, धनसिंह भल्लावी, प्रकाश कोगरे, राकेश हरियाले और
सामाजिक जन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम कि समाप्ति भारत माता के जयकारों के साथ किया गया।
*हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*