कटनी। नगर पालिक निगम के प्रभारी आयुक्त शिशिर गेमावत से आज नवागत निगमायुक्त नीलेश दुबे ने पदभार ग्रहण किया। महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,एमआईसी सदस्य,पार्षद जनप्रतिनिधि एवं निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नवागत निगमायुक्त का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।श्री दुबे राज्य नगर पालिका सेवा के अधिकारी हैं इन्होंने विगत 31 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय सेवा कार्य करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने कुशल नेतृत्व में इंदौर को प्रथम एवं मध्यप्रदेश को उच्चतम स्थान पर लाने में अहम भूमिका निभायी है, इससे पूर्व आयुक्त खंडवा नगर निगम में पदस्थ रहे है।
निगमायुक्त श्री दुबे ने परिचयात्मक बैठक में नागरिक सेवाओ को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया, अधिकारियों कर्मचारियों से की सहयोग की अपेक्षा
श्री दुबे ने पदभार ग्रहण उपरान्त सभी अधिकारियों विभाग प्रमुखों की परिचयात्मक बैठक लेते हुए नागरिक सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए, शासन की विभिन्न योजना सीएम हेल्पलाइन,पीएम स्वनिधि,निगम के कार्यों जैसे स्थापना संबंधित लंबित कार्य,एन.पी.एस,संचित निधि,लेखा वित्त,अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठता सूची इत्यादि की जानकारी लेते हुए सभी विभाग प्रमुखों को विभागीय आवक जावक पंजी संधारित करते हुए अनावश्यक लंबित न रखने,शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश दिए साथ ही राजस्व कर वसूली की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अवगत हेतु भी निर्देशित किया।निगमायुक्त ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को नियमानुसार आकस्मिक एवं अर्जित अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत करने,अनुशासन का परिचय देते हुए निष्ठा एवं तत्परता के साथ मिलकर नगर विकास में कार्य करने एवं शहर में विकास स्वरूप परिवर्तन लाने की अपेक्षा की है।उक्त बैठक के दौरान निगम के समस्त अधिकारी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।