नगर की कर्मचारी कॉलोनी से विशाल चूनर यात्रा निकाली गई,जो नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई,राम मंदिर स्थित मां काली माता मंदिर में हर्ष उल्लास ढोल नगाड़ा,डीजे के धुन के साथ मां जगत जननी को चुनरी अर्पण की गई,मंदिर में महाआरती के पश्चात समाप्त हुई।स्थानीय नागरिकों व व्यापारी बंधुओं ने पुष्प वर्षा व पानी पिलाकर स्वागत किया।चुनर यात्रा में 101 मीटर लम्बीं चुनरी लेकर बडी संख्या में माता रानी के भक्त चल रहे थे।यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति हरसिद्धि माता का चढ़ावा वितरण किया गया, कर्मचारी कॉलोनी कालापीपल मंडी के द्वारा विशाल चुनर यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नगरी सहित महिला व बच्चे शामिल रहे
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट