रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अग्रवाल समाज नर्मदापुरम द्वारा पांच दिवसीय भगवान् अग्रसेन जयंती महोत्सव रामजी बाबा समाधि स्थल पर्यटन धर्मशाला में धूमधाम से मनाई गई । अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा किया गया था। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर नगर के मुख्य मार्ग भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे शामिल हुए। प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें बैंड बाजों की धुन पर झूमते हुए सामाजिक बंधु चल रहे थे। अग्रसेन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा,विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल अग्रसत्ता संपादक, सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष नर्मदापुरम, भारती अग्रवाल प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा एवं पदाधिकारी, वरिष्ठजन मौजूद रहे। पांच दिवसीय सास्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओ को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए। इस अवसर पर समाजसेवियो, पत्रकार, डाक्टरों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित भोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि नर्मदापुरम समाज में एकता देखने को मिल रही है। इतनी तादाद में महिला,पुरुष, बच्चे शामिल हुए हैं। छोटी सी जगह में इतना बड़ा भव्य कार्यक्रम से ही समाज की एकजुटता दिखती है। महिलाओं का योगदान सराहनीय है। इस कार्यक्रम से देश में संदेश जायेगा और समाज एकजुट होकर काम करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने समाज को जोड़ने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिये उन पर अमल किया जायेगा।