रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : माँ जगत जननी के इस नवरात्र के पावन पर्व पर भक्त उपवास रखकर हाथ में पताका लिए नंगे पैर मैहर धाम दर्शन के लिए निकले…….
नवरात्र के चौथे दिवस शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरुप मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है। वही नवरात्र के प्रथम दिवस से ही भक्तो में एक अलग ही नवरात्र पर्व को लेकर उत्साह नजर आता है जिसमे हमारे इस हिन्दू सनातन धर्म की आस्था को लेकर हर नागरिक नवरात्री पर्व में प्रथम दिवस से लेकर नो दिन तक माँ जगत जननी की सेवा में पूरी श्रद्धा भक्ति में लीन रहते है और जगह जगह मंदिरो में माँ जगत जननी की प्रतिमाओ को विराजित कर नो पुरे नौ दिन पूजा पाठ कर दीप प्रजालित कर जवारे बोये जाते है और कुछ भक्त इस नवरात्र के पावन पर्व पर उपवास रखकर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मैहर धाम में दूर दराज जिलों से अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना लेकर श्रद्धांलु लाल पताका को हाथ में लेकर और चुनरी यात्रा निकाल कर माँ जगत जननी मैहर धाम माँ शारदा माता मंदिर दर्शन करने पैदल नंगे पहुंचते है।