कालापीपल(बबलू जायसवाल)शांति समिति की बैठक में बड़ी-बड़ी बात करने वाले नगर परिषद सीएमओ द्वारा
उच्च अधिकारी जैसे तहसीलदार एसडीओपी थाना प्रभारी नगर परिषद अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आश्वासन दिया गया था कि नगर के विद्युत व्यवस्था हर चौराहे पर कैमरे लगवाएंगे कहकर अधिकारी को आश्वासन दिया गया था,लेकिन जब हकीकत देखी गई तो नजरा कुछ और ही है।आज हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है।नवरात्रि लेकिन उसके बावजूद भी मुख्य मार्ग की स्टेट लाईट गत कई दिनों से बंद पड़ी हुई है।नगर की मुख्य सड़क
पंचमुखी चौराहे से रेलवे स्टेशन तक के बीच में स्ट्रीट लाइटें बंद रहने से सड़कों पर अंधेरा रहता है।इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रात को दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है।लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद पानखेड़ी द्वारा स्ट्रीट लाईट को ठीक नहीं करा जा रहा है।गौरतलब है कि अंबिका नगर के मेंन गेट स्ट्रीट लाइन पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हैं।इस कारण से रात के समय सड़क पर अंधेरा पसरा रहता है।