*बाकल थाना अंतर्गत पटोरी चौराहे में आए दिन शराबियों के बीच झगड़ा होने की बाकल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के निर्देशन में बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव के कुशल नेतृत्व में तीन आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया और अवैध रूप से बिक रही कई ठिकानों पर शराब बेचने वालों के ऊपर आवकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।।*
*जिससे चौराहे समेत सभी जगह शांति का माहौल है।।*