कटनी – कार्यालय कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हाल में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जनसुनवाई में शहर एवं जिले के दूर- दराज से पहुंचें आवेदकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को कुछ आवेदनों पर मौके पर कार्यवाही कर निराकरण करानें के निर्देश। ऐसे आवेदन जिनका निराकरण मौके पर नही हो सका उन्हे विशेष समय-सीमा समीक्षा में दर्ज करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 185 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा द्वारा भी जनसुनवाई में पहुंचे नागरिकों के आवेदन लिये जाकर उनकी समस्यायें सुनीं। जनसुनवाई से विकासखंड के जनपद स्तरीय अधिकारी और तहसीलों के अधिकारी लिंक के माध्यम से वर्चुअली जिला स्तरीय जनसुनवाई से सीधे जुडे थे।
*आयुष्मान कार्ड हेतु बनाये राशन कार्ड*
जनसुनवाई में आचार्य कृपलानी वार्ड कैरिन लाईन निवासी 60 वर्षीय भारती हरवानी नें कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके पति मोतीलाल हरवानी ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीड़ित है आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है किंतु राशन कार्ड में नाम न होनें के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से उनका ईलाज नहीं हो पा रहा है। जिसपर कलेक्टर श्री यादव नें सुनवाई करते हुए मोतीलाल हरवानी के ईलाज हेतु एस.डी.एम कटनी की ओर आवेदन प्रेषित कर आवेदिका का नियमानुसार राशन कार्ड बनानें की कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।
*फौती नामांतरण के लंबित प्रकरण का करें निराकरण*
जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम परसवारा पोस्ट पिपरिया कला के निवासी गनपतलाल पटेल नें कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि जनवरी 2024 मंे उसके पिता का स्वर्गवास हो गया है। लोक सेवा केन्द्र बरही में फौती नामांतरण हेतु आवेदन लगाये जाने के बाद भी फौती नामांतरण नहीं होनें से धान के पंजीयन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर सुनवाई उपरांत कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवेदन पर नियत समय पर कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान नयागांव शासकीय भूमि मे हो रहे अवैध कब्जे को हटानें, निजि भूमि में लगे वृक्ष को काटनें की अनुमति प्रदान करने, नामांतरण रोेके जाने व रजिस्ट्री शून्य किये सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करानें के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिह, नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार, श्रम पदाधिकारी के.बी मिश्रा, सहित स्वास्थ्य विभाग, उर्जा विभाग, नगर निगम, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।