ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला
*बिछुआ :- बिछुआ थाना परिसर में मंगलवार को नवदुर्गा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक थाना मे नवागत थाना प्रभारी बिछुआ महेंद्र भगत , नवागत तहसीलदार बिछुआ अमित रिनहते की उपस्थिति मे बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में शांतिपूर्ण पर्व मनाने की लोगों से अपील की गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों से सचेत रहने की बात कही गयी। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। शांति समिति नागरिकों ने बताया कि बिछुआ नगर में लगभग 25से 30 मातारानी की स्थापना की जाती है । बजरंग दल द्वारा विजयादशमी के दिन दशहरा मैदान में रामलीला कमेटी के द्वारा रावण वध का कार्यक्रम रखा जाता है जिसमे पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाने की बात कही गई साथ ही नगर परिषद द्वारा विसर्जन स्थल पर भी लाइट सिलिग वार्डो में साफ सफाई पाउडर को लेकर व्यवस्था बनाने की बात कही गई । बैठक में नगर परिषद सीएमओ आशीष कुमार मरावी, अध्यक्ष रामचंद बोबडे, निरंकुश नागरे, हेमराज मांडेकर,असलम खान, ज्ञानेंद्र इंदौरकर,सरवन कामडे सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मी एवं पंडालों के सदस्य , एवं बिछुआ तहसील के समस्त ग्राम कोटवार भाई एवं बहनें उपस्थित रहें