कालापीपल(बबलू जायसवाल) अग्रवाल समाज के प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का रविवार को शुभारंभ किया गया। पांच दिनों तक यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेग,गार्डन में महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य शंकुतलादेवी अग्रवाल ने महाराज अग्रसेनजी की पूजा अर्चना एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाम 7 बजे व्यंजनों की बगिया सजने लगी,महिलाऐं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल से गार्डन महकने लगा।यहां किसी ने मीठे तो किसी ने चटपटे व्यंजनों का आनंद लिया। रात 10 बजे तक चले आनंद मेले में समाजजन बडी संख्या में मौजूद रहे।अग्रवाल समाज अध्यक्ष अनिल गर्ग एवं महिला मंडल अध्यक्ष सोना गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के बाद श्रेष्ठ व्यंजनों के स्टाल को पुरूस्कृत किया गया।