कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों अतिवृष्टि से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है,वही क्षेत्र में कई किसानों की फसल खेतों में कटी पड़ी है।जिसके खराब होने की स्थिति निर्मित हो चुकी हैं।साथ ही विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को नाम पत्र लिखकर खराब हुई फसल का सर्वे कराने के साथ ही किसानों को उचित मुआवजे की मांग की हैं।विधायक ने पत्र में लिखा की विगत दो दिनो से अतिवृष्टि के कारण कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में किसानों की सोयाबीन की फसल जो कि पककर कटने के लिए तैयार हो चुकी थी वो काटकर रखी हुई थी खराब हो गई है या जो उपज घर तक पहुँचेगी वह दागी हो जाएगी,जिसका उचित मूल्य किसान को प्राप्त नहीं होगा।ऐसे में अन्नदाता के सामने अपने पूरे वर्ष की मेहनत पर पानी फिर गया,इस आपदा की घड़ी में तत्काल राजस्व विभाग को सर्वे का आदेश दिया जाए, जिन किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हुई है,उन्हें मुआवजा दिया जाए जिससे किसान को संबल प्राप्त हो सके…!