कालापीपल(बबलू जायसवाल) कालापीपल तहसील के अंतर्गत ग्राम आगखेड़ी के चेतना गुड लाइफ कान्वेंट स्कूल की बस ग्राम रीछडी से आगखेड़ी के बीच अचानक पलटी मार दी,बस में सवार बच्चों को मामूली से चोट आई है और बड़ा हादसा टल गया,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल से छुट्टी दी गई हैं। एवं मौके पर पहुंच कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमल शर्मा और पटवारी ने बनाया पंचनामा..!