तिरुपति बालाजी मंदिर में अशुद्ध प्रसाद चढ़ाये जाने के प्रकरण के बीच प्रयागराज के प्रमुख
मंदिरों में भी बाहर से मिष्ठान – लड्डू, पेड़े आदि के रूप में प्रसाद लाकर चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है. इसके बजाय उन्हें नारियल, फल और
सूखे मेवे लाने का आग्रह किया है.
संगम नगरी के कई प्रमुख मंदिरों, जैसे अलोप शंकरी देवी, बड़े हनुमान और मनकामेश्वर मंदिर ने इन प्रतिबंधों की घोषणा की है. प्रयागराज के प्रसिद्ध ललिता देवी मंदिर के मुख्य पुजारी शिव मूरत मिश्रा ने कहा, “मंगलवार को हुई हमारी मंदिर प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर में देवी मिठाई का प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा, लेकिन भक्तों से नारियल, फल, सूखे मेवे, इलायची आदि चढ़ाने काअनुरोध किया गया है.