ज्ञानेंद्र इंदौरकर बिछुआ की खास खबर*
*वन विभाग सोया कुंभकर्ण नींद*
*पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई*
*बिछुआ न्यूज़:-* बिछुआ रेंज के खमारपानी सर्किल के बोरिया बीट में भारी मात्रा में अतिक्रमण कर खेती की जा रही है लेकिन डिप्टी रेंजर रामकिशोर गोदेवार प्रॉपर खमारपानी के रहवासी रहने के बाद भी पूरे जंगल की कटाई हो रही है पर्यावरण को नुकसान हो रहा है लेकिन अभी फॉरेस्ट स्टॉप सोया हुआ है ऐसे अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कर पर्यावरण की रक्षा की जाए एवं जंगल और पेड़ो की सुरक्षा की जाए तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा ठीक है.बोरिया बीट सहानवाडी सर्किल के कुर्षीपार बीट से लगा हुआ क्षेत्र है।