रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : कुठला थाना क्षेत्र मझगवां फाटक रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने जा प्रोढ़ की कोतवाली पुलिस स्टॉफ ने बचाई जान…..
कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा की सतर्कता बचा रही जान, चप्पे -चप्पे पर तैनात पुलिस बल
देखिये फोटो वीडियो -👉
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि आज दिनांक 22 सितंबर 24 की रात्रि लगभग 11:30 बजे करीबन जय राम राय कुठला थाना क्षेत्र पन्ना मोड़ निवासी आज्ञात कारण वश यह मझगवा फाटक रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने मझगवा फाटक रेल लाइन पर लेटा हुआ था तभी रेल पुलिस बल विजय कुमार पाठक और कोतवाली थाना मे पदस्थ डायल 100 पाइलट की सतर्कता से कांस्टेबल 606 अमरजीत सिंह द्वारा मझगवा फाटक रेलवे ट्रेक 1229 पुलिया से जयराम राय पन्ना मोड़ निवासी की बचाई जान और परिजनों को बुलाकर इस घटना की दी गईं जानकारी।