रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : गौमाता को नहीं मिल रहा मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ, लगातार लगा रही सरकारी दफ्तरो के चक्कर…
कटनी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा गौ रक्षा के लिए तरह-तरह के योजनाएं चला रही लेकिन अभी भी गौ माताओ को उस योजनाओं का नहीं मिल रहा कोई लाभ, कटनी शहर मे नगर निगम हाका गेंग के द्वारा मवेसियो को गाडी मे लोड कर के तो ले जाया जाता है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मवेसियो के अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं किया गया, गौशालाऐ भी बनाये गए लेकिन वहा पर मवेसियो को भर दिया जाता है, गौशाला मे ना ही कोई सही रखरखाव तरीका और ना ही कोई इनकी कोई भोजन की व्यवस्था की जा रही, और
जिस दिन बहोरीबंद मे 1 हजार करोड़ की लागत से सिचाई परिजनों का लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कटनी मे आवागमन हुआ तब शहर से सारी गाय को हटाने के लिए नगर निगम विभाग बहुत सक्रिय रहा जहाँ जगह मिली वहाँ पर मवेसियो को छुपाता हुआ नजर आ रहा था जब कटनी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे महा सदस्यता अभियान कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए पहुंचें तब आधे से जायदा मवेसियो को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिषर मे बैड दिया गया था
लेकिन कटनी से जैसे ही सी एम यादव ने भोपाल के लिए रवानगी भरी उसके बाद का हाल आप स्वं ही देख सकते है कि मवेसिया बीच सड़को से लेकर सरकारी दफ़्तरो तक बैठी हुई मिलजाएगी लेकिन इनका अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं की गईं।