शराब के नशे में पुलिस से जमकर बहस भी हुई है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खण्डवा
बताया जाता है कि खंडवा जिले अस्पताल के परिसर में शराब पी रहे जूनियर डॉक्टरों पर रात में गश्त में निकली पुलिस की नजर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस और एएसआई ने फटकारा तो जूनियर डॉक्टर ने कहा- कैंपस हमारा है,
चले जाओ, वारंट लाए हो। इस तरह से पुलिस से बदतमीजी करते नजर आए जूनियर डॉक्टर। जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के सामने स्थित अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बीयर (शराब) पार्टी कर रहे थे। पुलिस पहुंची तो जूनियर डॉक्टर्स ने जमकर हंगामा किया। पुलिस से कहा यहां से चले जाओ वरना हम भी 1500 लड़के बुला लेंगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।