कटनी।निगमायुक्त शिशिर गेमावत द्वारा एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर को नोटिस जारी कर बैठक में अधूरी जानकारी के साथ विलंब में उपस्थित होने पर स्पष्टीकरण मांगा है। विदित हो कि दिनांक 5 सितंबर को माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार द्वारा नगर निगम कटनी में बैठक आयोजित कर सफाई कर्मचारियो की विभिन्न जानकारियों और समस्याओं को सुना गया था और यश रजक सिटी मिशन मैनेजर को आउटसोर्स श्रमिको से संबंधित निर्धारित जानकारी सहित समय पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे लेकिन श्री रजक विलंब से उपस्थित रहे और अपूर्ण जानकारी सहित जवाब माननीय अध्यक्ष जी के समक्ष प्रस्तुत किए जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई थी।