कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल नगर सहित देशभर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है।नगर कालापीपल में घरों,पंडालों में श्री गणेश स्थापना की गई,10 दिन तक गणेशोत्सव मनाया जाएगा।गणेशोत्सव की भव्य तैयारियों के बीच शनिवार को घरों और पंडालों में भगवान गणपति विराजमान हुऐ,दिनभर लोगों को अपने प्रिय बप्पा की मूर्तियां लेकर जाते देखा गया,अपनी शक्ति और भक्ति के अनुसार डेढ़ दिन,तीन दिन,पांच दिन और 10 दिनों तक अपने प्रिय भगवान श्री गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी,
पूजा के लिए पंडितों की विशेष मांग….!
घरों से लेकर पंडालों तक गणेश प्रतिमा की स्थापना और पूजा के लिए पंडितों की मांग में काफी वृद्धि हुई है।भक्तजन पहले से ही अपने संपर्क के पंडितों को पूजा और अनुष्ठान के लिए बुक करना शुरू कर देते हैं।चूंकि हर पंडित के पास कई यजमान होते हैं,ऐसे में शुभ मुहूर्त में हर यजमान के घर बप्पा की मूर्ति विधि-विधान से स्थापित करवाने के लिए पंडित जी को बुलाया जाता है।